Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

विधायक रामचंद्र सिंह के पैतृक गाँव मंगरा में पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंच रहे मुख्यमंत्री समेत झारखंड कैबिनेट के कई मंत्री

*विधायक रामचंद्र सिंह के पैतृक गाँव मंगरा में पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंच रहे मुख्यमंत्री समेत झारखंड कैबिनेट के कई मंत्री*

बरवाडीह  बेतला। संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला,बरवाडीह :- प्रखंड के मंगरा पंचायत में कल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झारखंड कैबिनेट के अधिकांश मंत्री और राज्य के कई विधायक समेत कई वीवीआईपी अतिथियों का जमवाड़ा लगने जा रहा है और मौका होगा मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह की छोटी पुत्री डॉ सीमा के विवाह समारोह का । जहां मुख्यमंत्री समेत राज्य के मंत्री और विधायक समेत अन्य वीवीआईपी अतिथि विधायक पुत्री को आशीर्वाद देने के लिए मगरा पहुंच रहे हैं । मंगरा गांव का यह दूसरा मौका है जहां विधायक रामचन्द्र सिंह की बड़ी पुत्री के विवाह समारोह के बात छोटी पुत्री के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री समेत कई भी वीवीआईपी अतिथियों का जमावाड़ा लगने जा रहा है । विधायक रामचंद्र सिंह की माने तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारे हर सुख दुख के हिस्सेदार हमारे क्षेत्र की जनता भी है इसलिए अपने किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम को मैं क्षेत्र के जनता के बीच रहकर अपने गांव ,अपने परिवार ,और अपने शुभचिंतकों के साथ रहकर करना चाहता हूं ना कि रांची दिल्ली जैसे बड़े शहरों में । विवाह समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है जहां लगभग भी वीवीआईपी लोगों के साथ साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य जगहों से लगभग 50 हज़ार लोगो के आने की उम्मीद है ।

*बेतला, सीएम को आने को लेकर बरवाडीह डीएसपी दिलू लोहरा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने पुरे बरवाडीह क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बनाए रखें है पैनी नजर ।*

विधायक रामचंद्र सिंह के पैतृक गांव मंगरा में पुत्री के विवाह समारोह में शामील होने पहुंच रहे मुख्यमंत्री समेत झारखंड कैबिनेट के कई मंत्री ,इसके लेकर बरवाडीह पुलिस प्रसाशन पुरी तैयारी कर पुरे क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा को लेकर डीएसपी दिलू लोहरा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह खुद कर रहे सुरक्षा नेत्वृव ।

Related Post