Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

जिला परिषद श्रीमती हीरामणि मुर्मू रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाई

पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के हैसलबिल पंचायत के जाहातू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जमशेदपुर ब्लड बैंक प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं मरांग बुरु सोसाइटी मिलकर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोटका के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से रक्तदान के लिए ग्रामीण आए हुए थे रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्त देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को ज्यादा उत्साहित दिखा वही रक्तदान शिविर में उस क्षेत्र की जिला परिषद श्रीमती हीरामणि मुर्मू एवं मुखिया श्रीमती सावित्री हासदा पहुंच कर रक्त दाताओं से बात करते हुए उत्साह बढ़ाई रक्तदान कार्यक्रम में जिला परिषद हीरामणि मुर्मू मुखिया सावित्री हांसदा साथ में विभिन्न दल के गणमान्य लोग एवं मरांग बुरु सोसाइटी के संचालन करता सदानंद साहू एडवाइजर रविंद्र नाथ माझी जयराम माझी सेवा निवृत्त शिक्षक निखिल मंडल साथ में आदि मेंबर उपस्थित थे

Related Post