स्कूल के बच्चों का अनूठा प्रयास, गांव-गांव जाकर अंधविश्वास के प्रति ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू
लातेहार : गारू उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के द्वारा NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का आगाज आज दिन शनिवार को मिरचईया गांव से किया गया है. शिविर का आयोजन प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है. जबकि शिक्षक देवनाथ महतो एवं समीर निशांत तिग्गा इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य, अंधविश्वास, शिक्षा से संबंधित समेत अन्य मामलों पर जागरुकता अभियान चलाना जा रहा है.
शिक्षक देवनाथ महतो ने बताया कि हमलोग समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और लोगो तक इस संबंध में मैसेज पहुचाने का प्रयास कर रहे है. जिसका आज पहला दिन था.
इस शिविर कार्यक्रम के माध्यम से मिरचईया गाँव, मिरचईया वाटर फॉल समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया।साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्य इस शिविर के माध्यम से किया जा रहा है.
इस शिविर कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं संपादित करने के साथ- साथ योगाभ्यास भी करवाया जा रहा है. सभी स्वयंसेवक बड़े उत्साह के साथ शिविर की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.