Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बारियातू प्रखंड के गोनिया में लगा विकास शिविर

 

*आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बारियातू प्रखंड के गोनिया में लगा विकास शिविर*

*परिसंपितयों का हुआ वितरण*

*हेल्दी बेबी ऑफ पंचायत का भी हुआ चयन*

लातेहार

*जिले के बारियातू प्रखंड के गोनिया पंचायत भवन में आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर लगाया गया। विकास शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी बारियातु प्रतिमा कुमारी के द्वारा ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई एवं संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गई। विकास शिविर के दौरान मनरेगा के तहत 20 जॉबकार्ड तथा 23 ई- श्रम कार्ड बनाए गए। वही कुल 90 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा 121 विभिन्न पेंशन को लेकर आवेदन प्राप्त हुये ,वही नए राशन कार्ड बंनाने के लिए 14 आवेदन, केसीसी के 9, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के लिए 11,सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए ।

*तीन को मिला हेल्दी बेबी ऑफ पंचायत*

गोनिया पंचायत में लगे विकास शिविर में तीन बच्चों को हेल्दी बेबी ऑफ पंचायत चुना गया। जिसमें माही कुमारी,प्रिया कुमारी एवं रघुनंदन कुमार के नाम शामिल है।

Related Post