Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सामने बालूमाथ प्रखंड भाजपा कमेटी द्वारा झारखंड राज्य में जल्द पंचायत चुनाव कराने एवं राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सामने बालूमाथ प्रखंड भाजपा कमेटी द्वारा झारखंड राज्य में जल्द पंचायत चुनाव कराने एवं राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया l

धरने के माध्यम से भाजपा के जिला मंत्री ध्रुव पांडे ने कहा कि झारखंड सरकार ने जो वादा कर चुनाव जीती थीl

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

वह पूरा करने में विफल साबित हुई है झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने चुनाव पूर्व कहा था कि सरकार बनने के पश्चात यहां के लोगों को हर वर्ष 5 लाख लोगो को प्रति वर्ष नौकरियां दी जाएगी,लेकिन यह कोरा आश्वासन साबित हो रहा है l

उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होते जा रही है यहां के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं l

झारखंड पंचायत चुनाव बीते 1 वर्षो से लंबित है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अवरुद्ध हो गया है अगर इस चुनाव को जल्द नहीं कराया गया तो भाजपा पुरजोर आंदोलन करेगीl

मौके पर ऐसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, मंडल महामंत्री राम कुमार गुप्ता, विजय यादव, प्रदीप यादव, जिला महामंत्री सूरज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, गंगेश्वर यादव, महावीर तूरी, राजेश प्रजापति, विजय प्रसाद, आशुतोष पाठक, देवनाथ यादव, निर्मल यादव, जलेश्वर यादव, छोटू साहू, दामोदर साहब, निर्मल उरांव, शिव कुमार पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे l

Related Post