गारू भाजपा मंडल ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, सरकार के समक्ष रखी विभिन्न मांगे
राज्य में पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा, JPSC पिटी परीक्षा रद्द करने एवं ठप पड़े विकास कार्यों को चालू कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने ज्ञापन सौंपा है।
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
लातेहार : जिले के गारू भाजपा मंडल अध्यक्ष दुधेश्वर सिंह के नेतृत्व में मंडल कमेटी के दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ताओं ने गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से राज्य में पंचायत चुनाव तिथि की घोषणा, JPSC पिटी परीक्षा रद्द करने एवं ठप पड़े विकास कार्य को शुरू करने, नक्सली घटनाओं पर नियंत्रण करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों को 2500 रु क्विटल खरीदने साथ ही पिछले वर्ष का बकाया का भुगतान कराने समेत विभिन्न मांग की है.
इस दौरान गारू भाजपा मंडल अध्यक्ष दुधेश्वर सिंह ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में विकास कार्य शून्यता की स्थिति में है. सरकार को 2 वर्ष पूरे होने को है. लेकिन राज्य के भीतर सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं दम तोड़ रही है.
किसान धान के बकाए भुगतान के लिए तरश रहे है. टीकाकरण की रफ़्तार धीमी है. बेरोजगारो को न तो नौकरी मिल रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता नसीब हो रहा है. राज्य में उग्रवादी गतिविधिया फिर से तेज़ हो गयी है. पंचायत से लेकर सचिवालय एवं विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है.
आगे कहा वर्तमान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. पंचायत चुनाव टालकर सरकार गांव की जनता को अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है.सरकार की मंशा है कि पेशा पदाधिकारियों के माध्यम से सरकारी फंडों का बंदर बाट किया जाए। आगे कहा भाजपा राज्य की सशक्त विपक्षी पार्टी है जनता की अपेक्षाएं भाजपा से जुड़ी है इसलिए पार्टी लगातार सड़क से सदन तक जन मुद्दों को उठाते हुए आंदोलन कर रही है.
इसी कड़ी में पार्टी ने उपरोक्त मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने एवं निर्देशित करने की मांग की है.
मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल उरांव, जिला उपाध्यक्ष रामधनी सिंह, मंडल महामंत्री राजकुमार सिंह, मोहनलाल उरांव, एसटी मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार राम, मंडल महामंत्री संतोष यादव, मंडल उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे