Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही वृद्धि को रोकने की सोच के साथ लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदवा थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही वृद्धि को रोकने की सोच के साथ लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदवा थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बगैर हेलमेट और सीटबेल्ट पहने वाहन चलाने, क्षमता से अधिक यात्री बैठाने एवं चालक अनुज्ञप्ति की जांच समेत अन्य जांच की गई।

परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल किया जा रहा था।

 

डीटीओ ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने व परिवहन नियमों का सख्ती से अनुपालन को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच परिवहन विभाग की टीम द्वारा रांची-चतरा-मेदिनीनगर मार्ग के अमझरिया घाटी में घटित हो रही दुर्घटनाओं पर रोक को लेकर दुर्घटना संभावित स्थान की जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई।

चंदवा मे डीटीओ के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

टीम ने बताया कि इसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।

अभियान में डीटीओ के साथ सड़क सुरक्षा टीम के आईटी प्रबंधक तनवीर हुसैन, आईटी सहायक राजेश गुप्ता एवं चंदवा पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे।

Related Post