सविधान दिवस के अवसर पर महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय प्रखंड कार्यालय महुआडांड़ थाना परिसर, नेतरहाट थाना परिसर, संत जेवियर कॉलेज, संत जोसेफ स्कूल, बीआरसी कार्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़,झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय महुआडांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाल निकेतन नेतरहाट, संत मिखाइल मध्य विद्यालय साले,समेत अन्य सरकारी स्कूलों में सविधान दिवस को लेकर सभी लोगों को संबंधित अधिकारी शिक्षक के द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई। और संविधान की कॉपी पढ़कर उपस्थित कर्मचारी अधिकारी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सुनाया गया। और सभी को संविधान में मिलने वाले हक अधिकार के बारे में बताया गया।