Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा खेत-खलिहानों में पहुंचकर दिया जा रहा है कोरोना का टीका।

महुआडांड़ प्रखंड प्रशासन के द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर घर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही है वहीं चौक चौराहों और खेत खलिहानों तक पहुंचकर लोगों को कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को बीडीओ अमरेन डांग महुआडांड़ के अक्सी पंचायत के बांसकरचा ग्राम पहुंचे। वहीं धान काट रहे महिला और पुरुषों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम अर्चना कुजूर के द्वारा कोरोना का टीका दिया गया। जिसके उपरांत बीडीओ ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने सगे संबंधी एवं रिश्तेदारों को भी कोरोना का टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि महुआडांड़ प्रखण्ड में सभी लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सके।अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। उन्होंने ने कहा करते हुए कहा कि पर्व त्यौहार और धान कटाई को लेकर लक्ष्य थोड़ा पीछे रह जा रहा है।यह कार्य जो आपलोंगों के द्वारा किया जा रहा है काफी सराहनीय है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी टीकाकरण केंद्रों के अलावा गांव में घर-घर और खेत खलिहान में जाकर टीकाकरण पूर्ण करने में अपना पुरा योगदान दे रहे हैं।और जो भी व्यक्ति कोरोना का टीका नहीं लिए हैं।उन सभी से हमारी अपील है वे जरूर से जरुर कोरोना का टीका लें।

 

Related Post