संवाददाता राजधानी न्यूज़ शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया पंचायत अंतर्गत नगड़ा ग्राम में डायन बिसाही का आरोप लगाकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई है। घायल महिला ग्राम निवासी प्रेम साहू की पत्नी सविता देवी बताई जाती है। जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने उसका इलाज किया।
इस मारपीट की घटना में घायल सविता देवी के सर व पेट में गंभीर व आंतरिक चोट आई है। जिससे उसे असहनीय पीड़ा हो रही है।
इस संबंध में घायल सविता देवी ने बालूमाथ थाने में अपने भतीजा, गोतनी समेत चार लोगों के विरुद्ध बालूमाथ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है