Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

रांची चुटिया थाना पुलिस की सहरानीय कार्य।करीब पाँच लाख के जेवर को खोज निकाला

राँची

चुटिया थाना पुलिस की सहरानीय कार्य।करीब पाँच लाख के जेवर को खोज निकाला।पुंदाग के एक व्यक्ति का जेवर से भरा बैग रास्ते में गिर गया था।जिसे दूसरे व्यक्ति को मिला उन्होंने सभी जेवरात अपने घर ले गया था।जब चुटिया थाना पुलिस के पास मामला आया तो थाना प्रभारी ने एसआई गणेश कुमार को मामले की जिम्मा दिया।एसआई गणेश कुमार ने कड़ी मेहनत कर जिसको जेवर मिला था उस व्यक्ति तक पहुँच गया।उन्होंने सारी जेवरात पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।वहीं चुटिया थाना पुलिस ने जिस व्यक्ति का जेवर खो गया उसे बुलाकर जांच पड़ताल कर वापस कर दिया है।

Related Post