लातेहार : गुरुवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के गृह पंचायत मंगरा पंचायत सचिवालय में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष मंसूर आलम, राजद अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित शिविर के दौरान प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, अंचल विभाग समेत 1 दर्जन से अधिक विभागों के स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से राशन, पेंशन, आवास, पेयजल संबंधी मामलों के आवेदन ग्रामीणों से प्राप्त करते हुए उसके निपटारा करने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए गए।
साथ ही मौके पर ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज शरण के माध्यम से कई आवेदन कर्ताओं को राशन कार्ड स्वीकृत किया गया। जबकि स्वास्थ विभाग के द्वारा लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा पंचायत वासियों के आवेदन की सुनवाई करते हुए सभी विकास कार्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक धरातल तक उतारने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास में सरकार पूरी तरीके से कटिबद्ध है और उसको लेकर कई योजनाएं भी धरातल पर उतारी जा रही हैं। जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग भी सरकार और प्रशासन को जरूरी है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज शरण, अंचल निरीक्षक रविंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक मनजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, विपिन कुमार राजू, नरेश सिंह, युवराज सिंह सहित काफी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।