Jharkhand hommunity foundation, की टीम
आज जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज ROB का काम काफी स्लो होने पर JHF की टीम ने आज निर्माण कार्य को देखा!
4 सालों से ROB काम अधूरा देखने के बाद
JHF टीम ने जमशेदपुर डीसी एसडीओ धालभूमगढ़ को लेटर देकर जुगसलाई रेलवे ब्रिज ROB को काम को तेजी करने के लिए एक Later निवेदन किया गया !
लेटर में बताया गया कि अगर काम तेजी से नहीं किया जाएगा तो जुगसलाई की जनता और Jharkhand humanity foundation की टीम साथियों के साथ मीटिंग कर धरना देने का निर्णय लेगी,
जुगसलाई की जनता फाटक जाम का दुख को जिला प्रशासन को समझना ही पड़ेगा,
जुगसलाई निवासी अरशद हुसैन ने बताया जुगसलाई रेलवे फाटक मैं रोज दो 2 घंटे तक नागरिक जाम में फस जाते हैं,
और शाम को जुगसलाई राजनगर बागबेड़ा के Majdur जो हजारों की संख्या में अपने घर जाने में उन्हें घंटों तक फाटक में फस जाते हैं, जबकि इस रोड से इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चंपा ई सुरंजी अपने घर राजनगर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसके बाद भी इस ओवरब्रिज को जिला प्रशासन 4 सालों से निर्माण अधूरा तरीके से कर रहा जुगसलाई के नागरिक इस आरोपी के लिए 50 सालों से आंदोलन कर रहे थे अब लगता है कि बनवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा,
डीसी ऑफिस ज्ञापन देने में
Vice president,राहत हुसैन
अरशद हुसैन, तारीख हबीब, तारक हलदर,, महेश दुधनी ,Asali Parera, Arman Ansari,
Mohammed Hasnain,
सभी लोग मौजूद थे