आज पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला पंचायत भवन से हिंसा मुक्त समाज का हो निर्माण: विधायक महिलाओं के अधिकार और महिला हिंसा के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाली संस्था ” युवा ” अपने 16 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले ” बलून बंडल्स ” को हवा में छोड़कर किया गया जिसमे पोटका के विधायक “संजीव सरदार”, झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष “अरुण कुमार सिंह” , तेतला की मुखिया दीपांतरी सरदार, सरदार और “युवा” की सचिव “वर्णाली चक्रवर्ती ” मुख्य रहे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को, खासकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है । दस दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग अलग माध्यम से लोगो के बीच ” मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो ” के थीम पर बात की जाएगी और उन्हें उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा । 16 दिवसीय अभियान का उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया । इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जरूरी हैं कि समाज के हर स्तर पर योनिक एवं जेंडर हिंसा को खत्म किया जाए
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा की ट्रेनर अंजना देवगम ज्योति हेंब्रम रितिका कुमारी चंद्रकला मुंडा प्रफुल्लित अवंती सरदार मायनो डोबो चकिया सूरज कुमार अनिल बोदरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई