Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

तीन दिवसीय माओवादी बंदी रहा असरदार, सड़क सुनी, दुकान व बैंक भी बंद, लोगों को हो रही है परेशानी हुसैनाबाद

,*तीन दिवसीय माओवादी बंदी रहा असरदार, सड़क सुनी, दुकान व बैंक भी बंद, लोगों को हो रही है परेशानी*

*हुसैनाबाद,पलामू* माओवादियों की पंच राज्यों में तीन दिवसीय बन्दी का अनुमंडल क्षेत्र में पूर्जोर असर देखने को मिला। सड़क पर बड़े वाहनों का चलना पूर्ण रूप से बंद है। बड़े-बड़े दुकान व प्रतिस्ठान बंद होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। शादी विवाह का जूझारू लगन होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लंबी दूरी का एक भी बड़े वाहन नहीं चलने के कारण लोगों को कहीं बाहर जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस बंदी से सबसे अधीक परेशानी गरीब गुरबो को है। इस संबंध में ग्रामीण बताते है कि बेवजह गरीबों का हितैसी कहे जाने वाले गरीबों को ही परेशान करने में जुटे है।किसी तरह से लोग अपनी बिटिया का शादी विवाह तय कर पूर्व से ही समय का निरधारन किए है। बंदी होने के कारण इन सभी शुभ कार्य पूर्ण रूप से फिका पड़ गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि किसी दुकान पर समान की खरीदारी करने अगर पहुंच रहे है तो उन्हें सामान नहीं मिल रहा है। अगर समान मिल भी रहा है तो दुकानदार द्वारा उचे दामों पर दिया जा रहा है। जिससे गरीबों का आर्थिक दोहन होना विवसता बन गया है। हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज बाजार क्षेत्र कुछ छोटे दुकानों को छोड़ बड़े प्रतिष्ठान भी बंद है। साथ ही बैंक से भी लेन देन नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post