Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के होलंग गांव अंतर्गत भैसवरी टोला से लापता दो किशोरी लड़कियों को चतरा जिले के लावालोंग थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के होलंग गांव अंतर्गत भैसवरी टोला से लापता दो किशोरी लड़कियों को चतरा जिले के लावालोंग थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

बरामद की गई लड़कियां भैसवरी टोला निवासी कीनू गंजू की पुत्री सविता कुमारी एवं बरता गंजू की पुत्री सोनिया कुमारी शामिल हैं। दोनों पिछले 17 नवंबर से लापता थीं

इस संबंध में बरामद की गई किशोरियों ने बालूमाथ थाना प्रभारी को बताया कि वे अपने मर्जी से परिजनों को बिना बताए गई थी।

इस सबन्ध में लापता किशोरी के परिजनों द्वारा बालूमाथ थाना ने में एक सनहा दर्ज कराई गई थी। जिसे बालूमाथ थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की सहायता से दोनों ही किशोरी लड़कियों को बरामद किया गया।

इस दौरान बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के साथ महिला आरक्षी मीना कुजुर और कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Post