Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

हेसल आमदा पंचायत मंडप में आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पोटका विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा किया गया

– झारखंड सरकार के निर्देश अनुसार पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसल आमदा पंचायत भवन में आज आपकी अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इस क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित हुए विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर विधिवत रूप से लोगों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया विधायक श्री संजीव सरदार लाभुकों के बीच कंबल पेंशन स्वीकृति पत्र एवं फूलों झानो योजना के तहत चेक दिया गया वही क्षेत्र की लोगो अपना-अपना समस्या लेकर पहुंची पंचायत भवन लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्या सुनकर समाधान करने हेतु पंचायत भवन में प्रखंड के हर विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्टॉल लगाकर बैठे थे कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो सुनील महतो बबलू चौधरी प्रखंड विकास पदाधिकारी महिंद्रा रविदास पंचायत सेवक अख्तर हुसैन रोजगार सेवक सीमांत सी मुखिया लक्ष्मी मणि सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post