साइकिल एवं मोटरसाइकिल में टक्कर,सड़क दुर्घटना में एक घायल,
गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के सीसी कतरी निवासी मोनेबुल खानं कोटाम बाजार से घर जाने के समय साइकिल एवं मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण घायल हो गए।घटना के बाद घायल को परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मजदूर संघ CFTUI. गुमला जिलाध्यक्ष सह लोहरदगा, सिमडेगा प्रभारी-जुम्मन खांन, मो जाबेद, ने सदर अस्पताल गुमला जाकर परिजनों तथा घायल व्यक्ति से मिलकर हालचाल लिया। घायल मोनेबुल को सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किए जाने की संभावना है।
लगभग 6:बजे शाम की घटना है।