Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

पलामू पुलिस ने भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से लूट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

पलामू पुलिस ने भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से लूट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी चैनपुर थाना क्षेत्र के कुमनी गांव से हुई है।

 

गिरफ्तार आरोपियों में श्यामुद्दीन अंसारी और अयूब अंसारी का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, लूट के 72 हजार रुपए और बायोमेट्रिक मशीन व बैग का जला हुआ अवशेष सहित लूट में उपयोग की गई बाइक बरामद किया है।

 

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 नवंबर को भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी शाहपुर ब्रांच के कर्मी शिवशंकर कुमार से जयनगरा पुल के पास दो अपराधियों ने 1 लाख 19 हजार 640 रुपये हथियार के बल पर लूट लिए थे।

 

फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा दिये आवेदन पर चैनपुर थाना पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्यामुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अयूब अंसारी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात बतायी।

 

उसने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन आदि को कुमनी घात जंगल में जला दिया था। जबकि लूट के रुपये व हथियार अयूब अंसारी के घर के पीछे आलू के खेत में गाड़ दिया था।

 

उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा और 72 हजार रुपया नगद बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि 85 हजार रुपये लूटे गये थे। इसमें 13 हजार रुपए खर्च कर दिए थे।

 

एसपी ने बताया कि श्यामुद्दीन अपराधी प्रवृत्ति का है। पहले भी वह चार मामले में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन, अमन कुमार, सहदेव सिंह, मुकेश कुमार साव और राजीव कुमार सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे।

श्यामुद्दीन अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता-अजीज अंसारी सा0-कुमनी थाना चैनपुर जिला पलामू

2. आयुब अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता जैनुल अंसारी सा0- कुमनी थाना चैनपुर जिला पलामू ।

 

आपराधिक इतिहास

1. चैनपुर थाना कांड संख्या-110/09 दि0-07.07.2009 धारा-394 भा0द0वि0 | दि0-10.05.2011 धारा-392/411 भा०द०वि०

2. चैनपुर थाना कांड संख्या-66/11

3. चैनपुर थाना कांड संख्या-72/11 दि0-20.05.2011 धारा-392/411 भा0द0वि0 ।

4. सतबरवा थाना कांड संख्या-260/14 दि0-24.06.2014 धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

पु०नि० सह थाना प्रभारी,

Related Post