Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बेतला , शाम ढलते ही बेतला नेशनल पार्क के आस पास अंधेरा छाया, नाली निर्माण कर रहे संवेदक के लापरवाही के कारण सभी स्ट्रीट लाईट हुआ खराब ,पर्यटकों की हो रही है परेशानी , 7,माह से बंद है लाइट ।

*बेतला , शाम ढलते ही बेतला नेशनल पार्क के आस पास अंधेरा छाया, नाली निर्माण कर रहे संवेदक के लापरवाही के कारण सभी स्ट्रीट लाईट हुआ खराब ,पर्यटकों की हो रही है परेशानी , 7,माह से बंद है लाइट ।*

बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क के मुख्य गेट से ट्ररिष्ट प्लाजा तक और बेतला पिकेट तक सड़क किनारे स्ट्ररिट लाइट लगा हुआ था इसी बीच बेतला पार्क के सड़क किनारे नाली की निर्माण का कार्य चल रहा था इसी बीच अचानक सभी स्ट्ररिट लाइट का वायर छतीग्रस्त होने से खराब हो गया जिसके बाद 7, माह से सभी लाइट बंद है लाइट बंद के कारण पर्यटकों की परेशानी रात को घुमने में हो रही है वहीं जंगली जानवर से भी लोगों को खतरा हो सकता है ,स्थानियो लोग ने कहा की अगर रोड में लगा लाइट जल जाता तो बेतला रोड में जंगली जानवरों हमलोग सुरक्षित रहते इसलिए हमलोग लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से मांग करते हैं की संवेदक की लापरवाही का जांच करते हुए लाइट को ठीक करा दे जिससे पर्यटकों की परेशानी ना हो ,।

Related Post