*कोविड19 वैक्सीनेशन का कैंप तिलैयाटांड़ सामुदायिक भवन में लगा*।
*इरशाद मुन्ना के पहल पर लगे कैंप में सैकड़ो मुस्लिम युवा महिला पुरूषों ने वैक्सीन लिया*।
*चंदवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा शहर से सटे तिलैयाटांड़ सामुदायिक भवन में कोविड19 वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाया गया, युवा समाजसेवी इरशाद मुन्ना की अगुवाई लगाए गए कैंप में वैक्सीन लेने के लिए लोग उमड़ पड़े, कतारबद्ध होकर सैकड़ो मुस्लिम महिला पुरूषों युवाओं ने 1st डोज और 2nd डोज कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन लिया, वैक्सीन लेने के लिए ईलाके में शुबह से ही लोग उत्साहित नजर आ रहे थे, इरशाद मुन्ना ने वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित भी किया*,
, *इरशाद मुन्ना ने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए और इससे बचाव के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है इस लिए लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं ताकि खुद सुरक्षित रहें तथा दुसरे को भी सुरक्षित रखें, वैक्सीनेशन का कार्य सीएचसी के एएनएम नोमि सुसन्ता गिद्ध स्वास्थ्य कर्मी विकास रंजन, अमर प्रसाद ने किया*।