महुआडांड एसडीओ नीत निखिल सुरीन द्वारा रविवार को आयोजित मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का निरीक्षण किया।जिसके तहत उ०म० वि०राजडण्डा के बुथ संख्या 287,289,एंव 309 बुथों का जांच किया। वही सभी बीएलओ को नये मतदाता को जोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी 24 नवंबर को दिव्यांग हेतु शिविर लगाया जाएगा । इधर 27 एवं 28 नवंबर को को भी सभी बुथों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।