स्वयंसेवी संगठन सेसा पलामू एवं जीवन ज्योति ट्रस्ट के द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर महुआडांड़ प्रखंड के अक्सी गांव में निशुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 305 लोगों का नेत्र जांच किया गया वहीं 92 लोगों को तत्काल चश्मा दिया गया जबकि 130 लोगों को चश्मा बनाकर एक माह के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही गई।शिविर में लगभग 30 ऐसे लोगों का चयन किया गया जिनको मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है। सभी लोगों की जांच न्यू आई केयर के डॉक्टर संजू कुमारी के द्वारा किया गया। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को स्वयंसेवी संस्था पलामू और जीवन ज्योति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में महुआडांड़ स्थित न्यू आई केयर अस्पताल में निशुल्क आंख जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से नीलध्वज कुमार अमृत लकड़ा सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मलिक, कार्यपालक निदेशक डॉ जसवीर बग्गा अजय कुमार पांडे, देवाशीष गुप्ता, रविंद्र सिंह, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार, लिविन गिद्ध, सीमा बैंग रश्मि कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।