Thu. Oct 24th, 2024

जैप के 63 जवान हुए चयनित, आपदा में लोगों की बचाएगें जान एनडीआरएफ की तर्ज पर झारखंड में बना एसडीआरएफ

*जैप के 63 जवान हुए चयनित, आपदा में लोगों की बचाएगें जान*

*एनडीआरएफ की तर्ज पर झारखंड में बना एसडीआरएफ*

*रांची :* डोरंडा स्थित जैप वन में 63 जवानों का चयन किया गया है. सभी जवानों की 42 दिन की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. सभी जवानों का आपदा आने पर उनसे निबटने के लिए तैयार किया जा रहा है. यही 63 जवान पूरे झारखंड में कहीं पर भी किसी प्रकार का आपदा आने पर लोगों की जांच बचाएंगे. एनडीआरएफ की तर्ज पर झारखंड में एसडीआरएफ बना है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जवानों का लिस्ट तैयार होगा और जो जवान जिसमें स्पेशलिस्ट होंगे, उन्हें उसी प्रकार का काम दिया जाएगा. जवानों को हर प्रकार के आपदा आने पर उसमें कैसे काम करेंगे यह बताया जा रहा है. विशेष कर भूकंप, बाढ़ और आगजनी की घटना से लोगों को बचाने के के लिए तैयार किया जा रहा है.

झारखंड में कोयला खदानों में अक्सर मजदूर फंस जाते हैं. इसे लेकर झारखंड सरकार काफी गंभीर हैं. इससे बचने के लिए एसडीआरएफ के जवानों से मदद ली जाएगी. खदानों से मजदूरों को कैसे सुरक्षित निकाला जाएगा इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. बारिश के मौसम में झारखंड में अक्सर लोग नदी, नाले या डैम में बह जाते हैं और लोगों की जान चली जाती है. लेकिन एसडीआरएफ की टीम तैयार होने के बाद ऐसी घटना होने पर लोगों की जान बचाई जा सकती है. एसडीआरएफ के जवान समय से घटना स्थल पर आ जाएंगे. एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती झारखंड के हर जिला में होगी.

Related Post