Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

भुरैयतों का तीन सूत्री मांग पर एनटीपीसी प्रबंधन जल्द करें निर्णय- दिल्ली जाकर धरना प्रदर्शन करने के बाद टंडवा लाया गया था एनटीपीसी पावर प्लांट- कामेश्वर पांडे

भुरैयतों का तीन सूत्री मांग पर एनटीपीसी प्रबंधन जल्द करें निर्णय- कामेश्वर पांडे

दिल्ली जाकर धरना प्रदर्शन करने के बाद टंडवा लाया गया था एनटीपीसी पावर प्लांट- कामेश्वर पांडे

टंडवा: एनटीपीसी पावर प्लांट के द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण में छ: गांव के विस्थापितों के द्वारा पांच लाख मुवाबजा बढ़ोतरी तथा अन्य मांगों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में अभी तक एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया है। अनशन और पावर प्लांट बंदी को लेकर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह चतरा जिला अध्यक्ष कामेश्वर पांडे ने एनटीपीसी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन से इस संबंध में जल्द से जल्द निराकरण निकालने का मांग किया है। उन्होंने कहा है पावर प्लांट बंदी से टंडवा क्षेत्र में बेरोजगारी का दायरा बढ़ता जा रहा है। व्यवसायी संघ तथा कामगार संघ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं। हमारे छ: गांव के ग्रामीण किसान भाइयों तथा माता बहनों के द्वारा पिछले लगभग 11 महीना से धरना प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल किया जा रहा है लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन अभी तक अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया है जो काफी चिंताजनक और दुखद है। ग्रामीणों,भुरैयतों ,व्यवसाय से जुड़े लोगों तथा टंडवा की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन को इस संबंध में त्वरित निर्णय ले लेना चाहिए किसानों का मांग जायज है।एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा भुरैयतों का मुआवजा बढ़ोतरी का जायज मांग को जल्द पूरा कर देना चाहिए।प्लांट निर्माण बंदी से एनटीपीसी प्रबंधन को भी नुकसान हो रहा है,साथ हीं साथ अनशन करने वाले हमारे संघर्षशील साथियों का भी स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, उसके साथ टंडवा के व्यवसाय में भी काफी गिरावट आया है, साथ हीं एनटीपीसी से जुड़े हुए कामगार एवं संवेदक भी अपने कामकाज से अभी बैठे हुए हैं। उक्त विषय की जानकारी झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश महासचिव कामेश्वर पांडेय ने आंदोलनकारियों तथा अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के उपरांत दिया।

Related Post