Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

झारखंड एकता मोर्चा ने की पहल हर एक मैं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एक परिवार के एक सदस्य को शिक्षा फ्री दे

झारखंड एकता मोर्चा ने की पहल हर एक मैं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एक परिवार के एक सदस्य को शिक्षा फ्री दे बैठक में झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि शिक्षा ही एक माध्यम है देश को विकास करने का श्री आफताब खान ने कहा कि हम लोग इस आंदोलन को पूरे देश भर में करेंगे कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद में भी इस बात पर समर्थन दिया और कहा कि हर एक देश हित में जो भी आंदोलन होगा उसके साथ मैं खड़ा रहूंगा सरकार बेफिजूल सर्च वह कर देश हित में काम करें बेवजह पोस्टर बैनर सर्च रोक कर डीजल पेट्रोल का सर्च रोककर सरकार हर एक परिवार से एक सदस्य को शिक्षा फ्री करें नहीं तो सारे देश में लोगों को जागरूक कर आंदोलन किया जाएगा इस आंदोलन में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे और अपनी मांग हर हाल में मनवा कर ही दम लेंगे मौके पर मौजूद मोहम्मद जाहिद अशर्फीलाल रिंकू सिंह शोएब खान कमलेश उपाध्याय मोहम्मद समद और ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Post