Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

दिव्यांग गरीब असहाय बेहुला सरदार की ठिकाना बना सरकारी शौचालय

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के समोरसाई गांव की रहने वाली गरीब असहाय एवं दिव्यांग महिला बेहुला सरदार . 1 साल बीतने जा रहा है घर रहते हुए भी घर जैसा नहीं है. ना घर की छत है. और ना है दीवार. बेहुला सरदार की मिट्टी से बना हुआ घर पूरी तरह ध्वस्त हो गई है .लेकिन इस गरीब असहाय एवं दिव्यांग को देखने वाला कोई नहीं है गर्मी – बारिश एवं ठंड के समय भी बेहुला सरदार बचने के लिए मजबूर होकर सरकारी शौचालय मैं रहने को मजबूर है कुछ महीने पहले स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी जिसके बाद तत्काल इन्हें प्लास्टिक का तिरपल अनाज कपड़ा आदि मुहैया करा दिए गए थे बहुत जल्द आवास मिलने का आश्वासन भी मिला था लेकिन अब तक बेहुला सरदार को नहीं मिला आवास वही स्थानीय लोग एवं कांग्रेस पार्टी के जिला सेक्रेटरी जयराम हसदा के प्रयास से ग्रीन राशन कार्ड बना दिया गया है सेवानिर्वित शिक्षक सह समाज सेवक निखिल मंडल महिला को ठंड से बचने के लिए दो कंबल दिए उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म की बात है बेहुला सरदार की घर की स्थिति बहुत ही खराब है. ना घर का छत है .ना दीवाल बेहुला सरदार स्वयं दिव्यांग है उन्होंने मांग की है कि. अभिलंब गरीब असहाय एवं दिव्यांग महिला का घर बना दीया जाए एवं खाने के लिए अनाज साथ में दिव्यांग भत्ता दिया जाए. जिससे यह गरीब असहाय दिव्यांग महिला किसी तरह अपना जीवन यापन कर सके. इस क्रम में समाज सेवक निखिल मंडल कांग्रेस पार्टी के जिला सेक्रेटरी जयराम हसदा. आनंद पाल. सुकलाल सरदार. बादल सरदार. मानिक सरदार. महेंद्र पाल .फोलिनद्र गोप. प्रह्लाद प्रमाणिक .भुवन प्रमाणिक .आदि लोग उपस्थित रहे

 

 

Related Post