चौपारण, हजारीबाग
शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन की कार दुर्धटना * शादी के बाद दुल्हन को लेकर बारात लौट रही थी कि चौपारण के निकट दुल्हा-दुल्हन की बुरी तरह दुर्धटना हो गई । जो का कार में सवार के साथ दुल्हा-दुल्हन बाल बाल बचे गए । घटना के क्रम में परिवार के लोग बताए कि हम लोग गया विहार से रांची के ओरमांझी बारात लेकर आए हुए थे जो वापस लौटने के क्रम में चोपारण के निकट दुर्धटना हो गई । दुल्हा प्रकाश कुमार , दुल्हन पिंकी कुमारी कार में सवार थे । जो दुर्धटना के बाद हमलोग बाल बाल बचे जो वापस अपने घर गया विहार लौट रहें थें ।