Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

शौचालय निर्माण में की गई है गड़बड़ी ,आधे अधूरे कार्य कर किया गया रुपए की फर्जी निकासी

शौचालय निर्माण में की गई है गड़बड़ी ,आधे अधूरे कार्य कर किया गया रुपए की फर्जी निकासी

गुमला। जिले के विभिन्न प्रखंडों शौचालय निर्माण के कार्य में जमकर गड़बड़ी किया गया है और आधे अधूरे निर्माण कार्य कर सरकारी रुपए की निकासी कर ली गई है जिला मुख्यालय के गुमला प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत से शौचालय निर्माण के कार्य में गड़बड़ी की शिकायत आम लोगों के द्वारा की जा रही है कई पंचायतों के मुखिया के द्वारा राशि का निकासी कर लिया गया है और शौचालय निर्माण के कार्य अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं यही हाल चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। शौचालय निर्माण कार्य एवं जल मिनार में अनियमिता भारती गई है। शौचालय निर्माण के कार्य से कहीं छत गायब तो कहीं स्लेप रख कर फोटो खिंचा कर फर्जी दस्तावेज फर्जी बिल निकाल लिये गये है। जिला प्रशासन और राज्य के सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की निगरानी जांच की जाए तो करोड़ों रुपए के घोटाले सामने देखने को मिलेंगे जिले के सिसई भरनो बसिया कामदारा पालकोट डूमरी चैनपुर घाघरा बिशुनपुर एवं अन्य सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण के कार्य में जमकर घोटाला किया गया है और प्राक्कलन के विरुद्ध शौचालय के निर्माण कार्य किए गए हैं जिसका परिणाम है कि शौचालय निर्माण होने के बाद भी इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है और लोग खुले में शौच करने के लिए जा रहे हैं। शौचालय निर्माण के कार्यों की कई बार जांच के लिए आदेश भी निकाले गए लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुआ और जांच अधिकारियों को चढ़ावा मिलते रहे परिणाम यह है कि शौचालय निर्माण के कार्य में कोई भी सुधार नहीं हुआ और शौचालय निर्माण होने के बाद भी इसका उपयोग जनता के द्वारा नहीं हो पा रही है जिसके कारण शौचालय निर्माण का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है जबकि केंद्र सरकार की या बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है इस पर सरकार और प्रशासन को निगरानी और जांच पड़ताल करने की आवश्यकता है तभी शौचालय जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राक्कलन के मुताबिक तैयार किया जा सकेगा।

Related Post