Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

रसून चोपा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन पोटका के जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी ने की

 

झारखंड सरकार के निर्देश पर पोटका के रसूनचोपा पंचायत भवन में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पोटका क्षेत्र के विधायक श्री संजीव सरदार के द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया रसून चपा पंचायत भवन में प्रखंड के सब विभाग के विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्टॉल लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर समस्या की समाधान हेतु काम करते नजर आए विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत शरण जी द्वारा जनता के लिए विभिन्न योजनाएं लाई है आप लोग इस योजनाओं की लाभ जरूर उठाइए आप लोग किसी भी विभागीय योजना के लाभ अगर लेना चाहते हैं तो यहीं से होगा नहीं तो माननीय मुख्यमंत्री के पास जाएगा जैसे ही किस ग्राम में कौन क्षेत्र में क्या समस्या है और इसका लाभ और निष्पादन कैसा किया जाएगा बही रसून चोपा पंचायत भवन में विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों महिला एवं पुरुष लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो पंचायत समिति सदस्य सिंपी सरदार प्रखंड के विकास पदाधिकारी महिंद्रा रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Post