Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जीवित दिव्यांग सीता हांसदा का नाम लुप्त हुई है पेंशन पोर्टल से

 

पोटका प्रखंड के पंचायत शंकरदा स्थित गांव – रानीकुदर के सीता हांसदा एक मंदबुद्धि दिव्यांग है जिन्हें एक वर्ष से भी अधिक समय से पेंसन नहीं मिला है – जब इसकी सूचना जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11) को मिलने के बाद दूरभाष पर जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से जानकारी हाशिल कि गई तो पता चला की पेंसन पोर्टल से उनके नाम को डिलीट कर दिया गया है। श्रीमती मंडल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि द्वारा पुनः पोर्टल में नाम दर्ज करवाने हेतु समुचित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बहत जल्द पंचायत सचिव के माध्यम से फिजीकल वेरिफिकेसन करवा कर प्रखंड के माध्यम से जाँच रिपोर्ट जिला भेजवाई जायेगी तथा यथाशीघ्र दिव्यांग को उनकी पेंसन राशी दिलवाने में मदद कि जायेगी।

Related Post