Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हजारीबाग के खैरा जंगल में विवाहिता का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

हजारीबाग के खैरा जंगल में विवाहिता का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

हजारीबाग के खैरा जंगल में पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना अंतर्गत खैरा जंगल में पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. महिला की बरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेका गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की पत्थर से कूच कर हत्या की गई

महिला सुरक्षा को लेकर ना जाने कितने वादे किए जाते हैं. लेकिन आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म, अत्याचार, हत्या और प्रताड़ना की खबर सामने आती है. गुरुवार को भी हजारीबाग के बरकट्ठा थाना अंतर्गत खैरा जंगल के डूमरडीहा में पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. महिला की जूते के फीता से गला घोट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. वहीं शव की पहचान छुपाने के लिए पत्थर से उसके चेहरे को कूच दिया गया है. जिसके कारण पुलिस को महिला की पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस श्वान की मदद ले रही है. लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिली है. विवाहिता का शव बरामदआरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसपुलिस महिला की हत्या करने के आरोपी की खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Related Post