Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन दी।

इस दौरान शिविर में कुल 45 आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस हेतु प्राप्त हुए। जिसमें जांच उपरांत 30 लोगों को लर्निंग लाइसेंस तत्काल निर्गत किया गया। जबकि 15 लोगो के आवेदन समय अवधि कम होने के कारण जांच उपरांत दूसरे दिन देने की बात कही गई।

इस शिविर में जिला परिवहन विभाग के कर्मी सह कार्यालय के प्रधान सहायक गणेश शर्मा, ऑपरेटर अजीत मिश्रा, आरईओ ऋषि राज, ऑपरेटर दिनेश लोहरा, रवि कांत पांडे समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Post