Breaking
Thu. May 15th, 2025

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत के समीप ओबर गांव में मंगलवार की शाम के 21 वर्षीय रंजीत उराव ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है.

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत के समीप ओबर गांव में मंगलवार की शाम रामचंद्र उराव के 21 वर्षीय पुत्र रंजीत उराव ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है.

जानकारी के मुताबिक युवक कल सुबह खाना खाकर बालु गांव में जतरा मेला देखने गया था. जतरा मेला देखकर तकरीबन शाम 7 :30 बजे अपने घर आया और मिठाई अपनी मां को देकर अपने रूम सोने चला गया।

अहले सुबह युवक का फोन काफी देर तक बजने लगा तो मां उसको उठाने के लिए गई। जब काफी देर तक दरवाजा पीटने व खटखटाने के बाद भी युवक दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजे की छेद से उसकी मां देखी तो युवक फंदे से लटका हुआ था।

जिसे देखकर घर में हल्ला-गुल्ला व रोने की अवाज शुरू हो गई जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे युवक के चाचा छोटेलाल उरांव घर का छप्पर फाड़ कर अंदर प्रवेश किया तो देखा की युवक घर के ठाट में रस्सी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

Related Post