Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गुमला

पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया
गुमला

पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया
ऐप पर पढ़ें
सिसई प्रतिनिधि

सिसई पुलिस ने मंगलवार को दो फरार आरोपियों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका कर 30 दिनों के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा है। इसमें पीएलएफआई के फरार एरिया कमांडर सिसई थाना क्षेत्र के नगर कुसुम टोली गांव निवासी राजेश गोप व भरनो थाना क्षेत्र के आतकोरा सामु टोली गांव निवासी हत्या के फरार आरोपी सोमा उरांव शामिल है। इस बाबत एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सिसई थाना क्षेत्र के नगर कुसुम टोली गांव निवासी राजेश गोप पीएलआईएफ का एरिया कमांडर है उसके विरुद्ध सिसई सहित गुमला,लोहरदगा और सिमडेगा जिले विभिन थानों में कई मामले दर्ज है। सिसई कांड संख्या 20/2021 में न्यायालय में 30 दिनों के अंदर समर्पण के लिए कोर्ट के आदेश राजेश गोप के घर मे इस्तेहार चिपकाया गया है। वही भरनो थाना क्षेत्र के आतकोरा सामुटोली गांव निवासी सोमा उराव के घर मे मंगलवार को इस्तिहर साटा गया है। सोमा के विरुद्ध सिसई थाना क्षेत्र के सैन्दा टुकू टोली निवासी कैलाश उरांव के हत्या का आरोप है । वह घटना के बाद से फरार चल रहा है। एसआई ने बताया कि दोनो आरोपी 30 दिनों के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण नही करते हैं तो उनके विरुद्ध चल अचल सम्पति की कुर्की का वारंट जारी कराया जायगा।

Related Post