*सराढू रोड पर ट्रांसपोर्टरों का है गिद्ध नजर, कोयला का करना चाहते हैं इस रोड से परिवहन*
*आम्रपाली परियोजना के ट्रक और हयवा मालिकों का करोड़ों रुपया का हडपने वाला कोयला ट्रांसपोर्टर फिर करना चाहता है सराडू रोड से कोयले का ट्रांसपोर्ट*
*सराडू के पब्लिक रोड से होते हुए उपकापानी मासीलौंग होकर फुलवसीया रेलवे साइडिंग करना चाहता है कोयले का परिवहन*
*पब्लिक रोड से कोयला परिवहन होने से सैकड़ों दुर्घटनाएं होने की पूरी संभावना, कौन होगा इसका जिम्मेवार*
*ग्रामीण करेंगे रोड पर उतर कर भारी विरोध, ट्रांसपोर्टरों का कौन है आका*
टंडवा:: टंडवा बारियातू मुख्य पथ में पड़ता है सराढू पथ, इस रोड पर ट्रांसपोर्टरों का है बुरी नजर , ट्रांसपोर्टर करना चाहते हैं कोयला का परिवहन।
कोयला परिवहन होने से आवागमन होगा बाधित , रोड पर चलना फिरना होगा भारी मुश्किल, दुर्घटना का कौन होगा जिम्मेवार, सीसीएल प्रबंधन की नाकामी फिर एक बार आएगी सामने,
कोयला परिवहन होने से रोड का हालत होगा नारकीय। रोड में आवागमन करना होगा मुश्किल
ग्रामीण करेंगे तीखा विरोध,
विरोध के स्वर उठने लगे हैं जिसमें सराढू , हेचाबलीया, होनहे, गोडवार
कोयद ,बरकुटे, सोपारम, बानालाथ,
कुंडी, कुडलौंगा, के साथ अनेकों गांव के ग्रामीणों के द्वारा कोयला परिवहन कार्य का विरोध किया जाएगा।
बारियातू टंडवा मुख्य पथ में सराढू का चार किलोमीटर रोड पर ट्रांसपोर्टरों और और उनके साथ जुड़े कई लोगों का इस रोड में गिद्ध दृष्टि बना हुआ है। ट्रांसपोर्टरों और उनके प्रतिनिधि सराढू रोड से कोयले का परिवहन करना चाहते हैं। मालूम हो कि सराढू का रोड दो दशक के बाद इतने अच्छे ढंग से पहली बार बना है, अभी पूर्ण रुप से बनकर तैयार भी नहीं हुआ है कि कुछ लोगों का इस रोड पर बुरा नजर लगने वाला है।
जब इस रोड से कोयले का परिवहन होगा तो काफी दुर्घटना होगी, जान माल का खतरा काफी बढ़ेगा, प्रदूषण का भी मामला सामने आएगा, पूरा क्षेत्र प्रदूषित होना तय है । रोड के किनारे खेतों में लहलहाते फसल भी कोयला परिवहन होने से प्रदूषित होगा। भारी वाहन जब कोयला लेकर इस रोड में चलेगा तब यह रोड का क्या हाल होगा इसका जवाब ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधि से चाहते हैं। रोड अभी ठेकेदार के द्वारा सरकार को सुपुर्द भी नहीं किया गया है, रोड का कार्य अभी चल हीं रहा है। गांव के कई ग्रामीणों ने इस संवाददाता को बताया कि किसी भी स्थिति में सराढू रोड से कोयले का परिवहन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। हम ग्रामीणों के द्वारा काफी मेहनत और प्रयास करने के बाद यह रोड को पथ प्रमंडल चतरा के द्वारा बनाया जा रहा है ,जो अभी पूर्ण रुप से बन कर तैयार भी नहीं हुआ है, और कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले कुछ लोग इस रोड में कोयला परिवहन करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जिसे नाकाम और बिरोध हम लोग के तरफ से जारी है। ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रांसपोर्टरों से साफ शब्दों में कहा है कि सराढू रोड से कोयला परिवहन करने का प्रयास भूल कर के भी ना करें, नहीं तो ग्रामीणों का उग्र विरोध ट्रांसपोर्टरों को झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी देते हुए कहा की सराढू गांव को शांत रहने देने का अपील किया है ग्रामीणों ने कहा कि अगर ट्रांसपोर्टर के द्वारा सराढू रोड से कोयला ट्रांसपोर्ट करने का गलत प्रयास किया गया तो हजारों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ेगा।*