Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

सुदूरवर्ती गांव लाटू में 51 लोगों को किया गया टीकाकरण, नदी में बाढ़ बना था समस्या उफनती नदी को पार कर टीका देने जाती थी एनएनएम सुशीला तिर्की व स्वास्थ्य विभाग की टीम

*सुदूरवर्ती गांव लाटू में 51 लोगों को किया गया टीकाकरण, नदी में बाढ़ बना था समस्या*

उफनती नदी को पार कर टीका देने जाती थी एनएनएम सुशीला तिर्की व स्वास्थ्य विभाग की टीम

*गारू* संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के बारेसांढ़ की एक एनएनएम सुशीला तिर्की, मालती कुमारी, गुलाबी सारस व स्वास्थ्य टीम संतोष कुमार एम पी डब्लू योद्धा ने जो कर दिखाया है वे दूसरे लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गए हैं।
विपरीत परिस्थितियों में 25 किमी बिहड़ जंगल पार कर सुदूरवर्ती गांव लाटू में कई लोगों का टीकाकरण किया जाना वाकई प्रशंसीय है।
एक गांव से दूसरे गांवों तक पहुंचने के लिए बीच में नदी पार करनी पड़ती है। बरसात के दिनों में बूढ़ा नदी में बाढ़ एक समस्या बनी हुई थी, लेकिन उसके बाद जोखिम उठाकर लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग पहुँची है।
महिला एएनएम सुशीला, मालती कुमारी, गुलाबी सारस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने काम को जारी रखा है। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन को नहीं छोड़ा जा सकता है।करोना से बचने के लिए वैक्सीन एकमात्र उपाय हैं कोविड 19 टीकाकरण के इस मिशन में एएनएम सुशीला, मालती कुमारी, गुलाबी सारस, के साथ एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार भी शामिल हैं।
एमपीडब्लू संतोष कुमार नेबताया कि,बूढ़ा नदी पारकर गांव पहुंचकर 51 लोगों को टीकाकरण किया।

Related Post