चंदवा : थाना क्षेत्र स्थित कांति झरना घूमने गए एक युवक की मौत डूबने से हो गई। युवक की पहचान जमीरा पंचायत के छापरटोला निवासी रामदयाल उरांव (35 वर्ष) पिता चैतू उरांव, के रूप में की गई।
घटना के संबंध में साथ गए मनोज उरांव ने बताया कि रविवार को हम लोग एक बाइक पर सवार होकर गंगा टाना भगत व रामदयाल उरांव के साथ घूमने के लिए कांति झरना गए थे। हम तीनों लोग घूम रहे थे अचानक रामदयाल उरांव का पैर फिसल गया जिसके झटके से मैं भी गिरा मुझे भी चोट लगी बाद में मैं किसी तरह से तैर कर बाहर निकल गया। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर हमदोनो गांव आकर सारी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तब तक शाम हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि अब सुबह ही उसकी खोजबीन करना उचित रहेगा क्योंकि रात्रि में ढूंढना काफी जोखिम भरा काम है। सुबह सभी ग्रामीण क्रांति झरना पहुंचे तो उसका शव एक गड्ढे में पाया गया।
घटना की जानकारी चंदवा थाना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।