लातेहार.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सेलीब्रेसन में हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव नेण की मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक विजय चौबे उपस्थित थे.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का महंगाई के विरोध मे.कांग्रेस करेगी उलगुलान. विजय चौवे
जन्म दिवस मनाया गया .इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी का बैठक प्रारंभ हुआ
श्री चौबे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की बर्बादी एवं तेजी से गहराती मंदी ने हमारे करोड़ों देशवासियों को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया गरीबी और भुखमरी बेकाबू रफ्तार से बढ़ती जा रही है महंगाई आसमान छूते जा रही है और रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगों को जीना दुर्लभ कर दिया है! कांग्रेस ने देश को आजादी से लेकर आज तक सींचने का कार्य किया है वहीं भाजपा की सरकार ने देश को बेचने का कार्य किया है और इन्हीं इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस आम जनों के बीच पहुंचने का कार्य कर रही है इस जन-जागरण के कार्यक्रम के माध्यम से
14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई के विरोध में अभियान चलेगी .
18 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर 29 नवंबर को सांसद गीता कोड़ा जी लातेहार में रहेंगे साथ ही झारखंड के चारों मंत्री प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का आगमन लातेहार जिले में रहेगी
जिले के सभी प्रखंडो में इस बढ़ती महंगाई को लेकर पर्दाफाश किया जाएगा !मौके पर उनके जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष सचिदानन्द पाण्डे, रामयश पाठक, हाजी मोतिउर रहमान,विश्वनाथ प्रसाद, सुरेन्द पासवान, पंकज तिवारी ,विजेंद्र कुमार,अवधकिशोर सिंह, आर एन यादव, छोटेलाल प्रसाद, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष सलाम अंसारी , रब्बानी हुसैन ,लातेहार जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द उरांव, लातेहार विधानसभा अध्यक्ष साजन कुमार, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष मो शमशाद ,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संभु यादव, असगर खान, राजकिशोर सिंह, रीगन कुमार,लाडले खान, उमाशंकर राम, मो जुबैर,रंजीत कुमार राजु, बसंत यादव, मो अख्तर, उपेन्द्र पासवान लाल आशीष नाथ शाहदेव व महेन्द्र प्रसाद आदी लोग उपस्थित थे।