Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

राजस्थान शिव मंदिर में आंवला नवमी पर विशेष पूजा

rajdhani news

राजस्थान शिव मंदिर में आंवला नवमी पर विशेष पूजा जमशेदपुर : एम ई स्कूल रोड , जुगसलाई स्थित राजस्थान शिवमन्दिर के प्रांगण में आज आंवला नवमी के अवसर पर आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना का आयोजन हुआ . इस आयोजन में लगभग पचास महिलाओं ने दिव्य आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की . आज इस अवसर पर उत्सव समिति के संयोजक पवन सिंगोदिया ने भी सपत्नीक आंवला वृक्ष पूजा कर ब्राह्मण भोजन कराया . शिवमन्दिर जुगसलाई के महासचिव अरुण अग्रवाल , सांवर लाल शर्मा , दीपक अग्रवाल रामूका एवं गणेश दायमा ने भी आंवला नवमी पर मंदिर परिसर में पहुंचकर आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की . इस संबंध में जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर कमेटी के ट्रस्टी – सह कार्यसमिति एवं उत्सव समिति सदस्य दीपक अग्रवाल रामुका ने बताया कि इस दिन मंदिर में पूजन और आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करने से श्री विष्णु लक्ष्मी नारायण जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है .

Related Post