रामरेखा धाम मेला के लिए प्रोटोकॉल जारी
*कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाली प्रसिद्ध रामरेखा मेला पर कोविड प्रोटोकोल का ग्रहण*
*मेला का आयोजन नहीं होगा, मंदिर में पूजन और भक्तों का प्रवेश होगा। गुमला सिमडेगा।
*उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर रामरेखा मेला के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सदर प्रखण्ड के सभागार में हुई। जिसमें चर्चा के दौरान राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार श्रीरामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिर में पूजन अनुष्ठान और भक्तों का प्रवेश होगा लेकिन कोविड प्रोटोकोल के कारण मेला आयोजित करने की मनाही रहेगी।*
बैठक में निर्णय हुआ कि कार्तिक पूर्णिमा पर रामरेखाधाम में पूजन अनुष्ठान के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए भक्तों का मंदिर में प्रवेश होगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बैठक में मौजुद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
*बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, एनडीसी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, रामरेखाधाम के पदधारी अमरनाथ बामलिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।*