पोटका प्रखंड अंतर्गत धीरोल पंचायत के चेमाईजुड़ी ग्राम निवासी रामेश्वर पात्रो जी की तबीयत अत्यंत खराब होने के कारण परिजनों ने उनके बेहतर ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती किया था । इलाज के उपरांत अस्पताल का कुल बिल 1,66,000 रुपया हो गया था । मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल में 24,000 /– रू ही भुगतान कर पाए थे, परिवार की वित्तीय स्थिति काफी खराब होने के कारण बकाया राशि 1,42,000 रू० भुगतान करने में असमर्थ थे, जिसके कारण मरीज के ठीक होने का बाद भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पा रहा था, इसकी सूचना मरीज के परिजनों ने पोटका के युवा एवं जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी को दिए, विधायक जी ने तत्काल आपने संज्ञान में लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से वार्ता कर बकाया बिल 1,42,000 रू० माफ कराए, जिसके पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिया गया ।इस नेक कार्य के लिए मरीज एवं उनके परिजनों ने विधायक जी को तहे दिल से धन्यवाद दिए ।
विधायक श्री संजीव सरदार एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए टीएमएच अस्पताल में गरीब का बकाया राशि 1,42,000 रुपैया करवाया माफ
