,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुभ दीपावली के दिन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन पहुंचा जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित,अंत्योदया भवन यानी नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर.सबसे पहले अपने परिवार में दीया जलाने के पूर्व हर वर्ष की भांति प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन पहुंचता है इन पीड़ित एवं असहाय लोगों के बीच, जिन्हें अपने परिवार से भी ज्यादा अपना बनाकर इन सबों के बीच थोड़ा सा खुशियां बांटने को.यही उद्देश्य के साथ कि इन सबों को कभी अकेलापन का एहसास ना हो.और इन सबों के जीवन में हमेशा खुशियों के दीए जलते रहे. जहां आज सुबह से ही इन सबों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था किया गया था.और शाम में इन सबों के बीच दीप जलाते हुए खुशियां बांटने का प्रयास किया गया.*
शुभ दीपावली एवं काली पूजा के शुभ अवसर पर प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने दीया मानवता की परिचय
