छः माह पूर्व विगत पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत स्थित राजदोहा भूमिज टोला के – पूर्णिमा कंसारी, पिता – स्व.राजेश कंसारी, उम्र – 16 वर्ष, की निधन अचानक आसमानी बिजली बज्रपात की शिकार होकर हो गई थी। विधवा माँ अष्टमी कंसारी द्वारा जरूरत की सारी कागजातों के साथ प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मृत्यु के आधार पर मिलने वाली सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा प्राप्त करने हेतु अंचल पोटका में दिये आवेदन को लगभग पाँच माह बीत जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने की सूचना पाकर स्थानीय जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा अपनी गाड़ी से मृतक की माँ अष्टमी कंसारी एवं मृतक की बहन संगीता कंसारी को लेकर शिकायत पत्र के साथ पँहुचे उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के पास, – उनके अनुपस्थिति में उनके पी.ए.ललन जी के समक्ष पीड़िता को दिलवाये आवेदन। साथ ही श्रीमती मंडल ने पीड़िता अष्टमी कंसारी को ये आश्वस्थ किये की इस विषय पर पुनः स्वयं उपायुक्त से मिलकर बात करेंगे तथा त्वरित कार्रवाई के तहत यथाशीघ्र मुआवजा दिलवाने की अनुरोध करेंगे। श्रीमती मंडल के साथ पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल, अष्टमी कंसारी, संगीता कंसारी, बीरबल सरदार एवं दीपक कुमार भकत भी उपस्थित थे।
जीप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल शिकायत पत्र के साथ पहुंचे पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के पास
