Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल जनसमस्याओं की फरियाद लेकर पहुंची पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के पास

 

 

लगभग छः महीने के अधीक समय से अंचल पोटका में जमीन ऑनलाइन करवाने का काम बंद है, 34 पंचायतों वाली उक्त वृहत प्रखंड की इतनी दिनों से जमीन ऑनलाइन बंद रहने के कारण – जँहा कोई भी अपने निहायत ही जरूरत के समय भी जमीन की खरीद – बिक्री नही कर पा रहा है वंही लगान देने, विवादित जमीनों का मापी करवाने जैसी अनेकों जमीन सम्बंधित समस्याओं से गरीब किसान परेशान हैं। जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा उपायुक्त को लिखे अपने पत्र में अनुरोध कि गई है की व्यपक जनहित को देखते हुये यथाशीघ्र जमीन ऑनलाइन करवाने का काम अंचल में शुरू करवा कर अंचल वासिओं को इससे जुड़ी जमीन संवंधित समस्याओं की समाधान किया जाय। श्रीमती मंडल के साथ पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल एवं दीपक कुमार भकत भी उपस्थित थे।

Related Post