Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अलग अंदाज में दिवाली मनाए सबके चेहरे पर खुशियां लाएं

एक ऐसा ही प्रयास…. *मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा* द्वारा। अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए *आनंद सबके लिए* प्रोग्राम के अंतर्गत *दिवाली के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम में 80 बच्चों* के बीच खुशियां बांटने के लिए, उनको त्योहार का एहसास दिलाने के लिए *खिलौने ,मिठाई ,पटाखे एवं फूड पैकेट* शाखा द्वारा वितरण किया गया ।

इस दीवाली पर शाखा द्वारा एक छोटी सी पहल, बच्चों के साथ दिवाली मना कर उनको खुशिया देने का।

यह कार्यक्रम अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में शाखा सचिव कविता अग्रवाल एवं बबीता पिंकी रिंगसिया पारुल चेतानी ,पिंकी छाव छरिया, पिंकी (रिफ्यूजी कॉलोनी), उषा चौधरी, ज्योति अग्रवाल ,रजनी बंसल ,निधि अग्रवाल ,वर्षा चौधरी एवं कविता चौधरी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल जी ,श्री ओमप्रकाश रिंगसिया जी , सांवरमल अग्रवाल जी एवं मुरारी अग्रवाल जी का योगदान रहा।

यह कार्यक्रम पिंकी( रिफ्यूजी कॉलोनी), निभा मोदी एवं प्रीति बुधिया के सौजन्य से सम्पन हुआ, आप सबका धन्यवाद

Related Post