Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलीय स्तर वन अधिकार समिति की बैठक।

महुआडांड अनुमंडल सभागार में एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में अनुमंडलीय स्तर वन अधिकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 11 सामुदायिक वन पट्टा एंव 6 व्यक्तिगत वन पट्टा आवेदन जमा हुए । वही एक गाँव से प्राप्त 29 वन पट्टा दावों के सत्यापन के लिए अंचल अधिकार और वन क्षेत्र पदाधिकारी को दिया गया ।बैठक में गारू सीओ शूम्भ राम, रेंजर वृदां पाण्डेय, सीईआई अजामुद्दीन उपस्थित थे ।

Related Post