Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर एसडीओ महुआडांड़ के निर्देश पर होटल एवं मिठाई दुकानों की हुई जांच।

महुआडांड एसडीओ महुआडांड नीत निखिल सुरीन के निर्देश पर दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए खाद्य सामग्री, मिठाई की गुणवत्ता एवं शुद्धता की जांच करने को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार के नेतृत्व में महुआडांड के होटलों, मिठाई दुकानों की जांच की गई। इस दौरान कुल 20 होटलों में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम पहुंची एवं ऑन स्पॉट मिठाइयों की शुद्धता एवं गुणवत्ता की जांच की। जांच के क्रम में दुकानदारों को निर्देश दिया कि खाद्य की गुणवत्ता एवं शुद्धता से कोई समझौता नहीं करें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा होटल संचालकों को स्वच्छता को लेकर भी निर्देशित किया गया एवं शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाई बनाने की बात कही गई । वही दो होटलों से जुर्माना भी वसूला गया ।मौके पर लैब टेक्नीशियन बृजनंदन, अंकुर कुमार अनुपम कुमार मौजूद थे।

Related Post