लातेहार : बारियातू प्रखंड के टोटी तीनमुहाँन दुर्गा मंडप के पास लगे सोलर जलमीनार से मोटर स्टार्टर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।
समाजसेवी अनूप कुमार सोनी ने बताया कि शुक्रवार अर्धरात्रि अज्ञात चोरों ने जलमीनार में लगाये गए मोर्टर स्टार्टर की चोरी कर ली। जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीँ बताया कि घटना स्थल से एक पलास पड़ा हुआ मिला है।