Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के गोदना व सुखलकट्ठा गांव में लातेहार पुलिस ने शनिवार को जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों के घरों पर कुर्की जब्ती की।

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के गोदना व सुखलकट्ठा गांव में लातेहार पुलिस ने शनिवार को जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों के घरों पर कुर्की जब्ती की।
इस उग्रवादियों में जेजेएमपी के एरिया कमांडर गोदना निवासी शिवा सिंह उर्फ शिवजी पिता सुखलाल सिंह व सुखलकट्ठा निवासी सुजीत सिंह पिता गिरजा सिंह शामिल हैं।
लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लातेहार थाना कांड संख्या 123/2019 दिनांक 24 जून 2019 धारा 341,323,427,435,379,385,387,504,506,34 आईपीएस 17 सीएलएक्ट में जेजेएमपी एरिया कमांडर शिव सिंह और चंदवा थाना कांड संख्या 126/2018 दिनांक 11 अक्टूबर 2018 धारा 147,148,149,341,323,353 आईपीसी एंड 17 सीएलएक्ट में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य सुजीत सिंह के घरों की कुर्की जब्ती कर अग्रेतर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि उग्रवादी आत्मसमर्पण करें अन्यथा इस तरह की तरह आगे भी जारी रहेगी।

इस मौके पर एसआई बिहारी तिवारी, एसआई दिवाकर धोबी, सेट वन अधिकारी शामिल थे।

Related Post